कांग्रेस समेत अन्य गैर-एनडीए पार्टी की ओर से महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए उतारा गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजेडी ने गोपाल कृष्ण गांधी का समर्थन करने का निर्णय लिया है। ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक ने समर्थन की घोषणा की है।
BJD extends support to Opposition #VicePresidential candidate #GopalKrishnaGandhi ,says Odisha CM Naveen Patnaik (File pic) pic.twitter.com/UKz2YmFUsa
— ANI (@ANI_news) 18 July 2017
विपक्ष को मिली राहत
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों से जेडीयू के दूर बिदकने से जो रणनीतिक तथा राजनीतिक कमजोरी पैदा हुई थी, अब उपराष्ट्रपति चुनाव में बीजेडी के विपक्षी दलों के साथ आ जाने से विपक्षी एकजुटता को काफी राहत मिली है। बता दें कि बीजेडी ने भी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए समर्थित प्रत्याशी को अपना सहयोग दिया था।
वेंकैया VS गांधी
मंगलवार को एनडीए और यूपीए दोनों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दर्ज कर दिया है। जहां एनडीए की ओर से वेंकैया नायडू वहीं विपक्षी दलों की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी मैदान में हैं। हालांकि वेंकैया नायडू की जीत पक्की मानी जा रही है। उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 393 सांसदों का समर्थन चाहिए। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास लोकसभा में 336 सांसद हैं। वहीं, राज्यसभा में एनडीए के पास 70 सांसद हैं। इस तरह 406 सांसद तो सीधे तौर पर वेंकैया नायडू के साथ हैं। लेकिन सांकेतिक तौर पर विपक्ष अपनी एकजुटता की लड़ाई लड़ रहा है।