Advertisement

डेल्टा के परिजनों से मिलने राहुल गांधी पहुंचे बाड़मेर

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज जिले के उत्तराई एयरबेस पहुंचे और उस दलित छात्रा के परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए जो पिछले महीने बीकानेर के एक शिक्षण संस्थान में पानी की टंकी में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थी।
डेल्टा के परिजनों से मिलने राहुल गांधी पहुंचे बाड़मेर

कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी मृतक छात्रों के गांव टिमोही पंहुच कर उसके परिजनों से मिलेंगे। यह मुलाकात करीब 70 मिनट की होगी। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व सांसद हरीश चौधरी भी हैं। राहुल गांधी बाड़मेर से रवाना होने के बाद जयपुर में पार्टी की ओर से आज आयोजित दलित सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे।

 

गौरतलब है कि 29 मार्च 2016 को सुबह 17 वर्षीय दलित छात्रा बीकानेर के नोखा में एक प्रशिक्षण संस्थान में पानी की टंकी में मृत पाई गई थी। उसके पिता का आरोप है कि छात्रा ने एक दिन पहले उन्हें फोन पर बताया था कि संस्थान के शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक ने उसके साथ बलात्कार किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad