चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर नोटिस दिया है। उन्हें 24 घंटे में जवाब देना होगा। यह नोटिस 19 अप्रैल को यूपी के संभल में ‘बाबर की औलाद’ वाले बयान पर दिया गया है। इससे पहले भी चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण के दौरान अली-बजरंग बली को लेकर दिए गए बयान पर नोटिस दिया था। साथ ही ‘मोदी की सेना’ वाले बयान पर योगी को चेतावनी भी दी थी।
अली-बजरंगबली
मेरठ की जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का अली में विश्वास है, तो हमारा बजरंगबली में विश्वास है।
‘मोदी की सेना’
योगी ने एक अप्रैल को पूर्व थल सेनाध्यक्ष और गाजियाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जनरल वीके सिंह के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया था। यहां योगी ने कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरियानी खिलाते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेना आतंकियों को गोली और गोला देती है। विपक्षी दलों ने इस बयान को भारतीय सेना का अपमान बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। सेना के कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी योगी के इस बयान की आलोचना की थी।
मजिस्ट्रेट की भेजी वीडियो क्लिपिंग का संज्ञान लेकर आयोग ने इसे लेकर योगी को भविष्य में सतर्क रहने की चेतावनी दी थी।