Advertisement

सुरजेवाला का आरोप, स्मृति की सनक का खामियाजा भुगत रहे हैं आकाशवाणी और दूरदर्शन के कर्मचारी

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति...
सुरजेवाला का आरोप, स्मृति की सनक का खामियाजा भुगत रहे हैं आकाशवाणी और दूरदर्शन के कर्मचारी

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को निशाने पर लिया है। उन्होंने आज कई ट्वीट के जरिए ईरानी पर आरोप लगाया कि उनकी निरंकुश, गलत और अनियंत्रित सनक तथा गुस्से का खामियाजा आकाशवाणी और दूरदर्शन के कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।


सुरजेवाला ने ट्विटर पर मंत्री से आठ सवाल पूछे हैं और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन पर मौन क्यों हैं। उन्होंने भारतीय सूचना सेवा (आइइएस) के अधिकारियों का व्यापक पैमाने पर तबादला किए जाने, गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के प्रसारण का काम दूरदर्शन के बजाय एक निजी कंपनी को देने तथा दूरदर्शन और आकाशवाणी के कर्मचारियों का वेतन रोके जाने पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि मंत्री इन कर्मचारियों का वेतन रोक कर उन्हें किस बात की सजा दे रही हैं।
कांग्रेस नेता ने पूछा है कि फिल्म समारोह का प्रसारण निजी कंपनी को क्यों दिया गया और इसके लिए प्रसार भारती को उस कंपनी को 2.92 करोड़ रुपये की अदायगी क्यों की जानी चाहिए।


सुरजेवाला ने यह भी पूछा है कि स्मृति ईरानी को संपादकीय के दो पदों पर पत्रकारों को ज्यादा वेतन पर रखने के लिए प्रसार भारती पर क्यों दबाव बनाना चाहिए जबकि संस्था उन्हें इतनी राशि देने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इन दो पत्रकारों में से एक उनका गैर अधिकारिक मीडिया सलाहकार है।
उन्होंने पूछा कि मंत्री ने दो माह में आइआइएस समूह ‘ए’ के 500 में से 140 अधिकारियों और आइआइएस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिंद्य सेनगुप्ता का स्थानांतरण क्या उन्हें दंडित करने के लिए किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad