Advertisement

बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं, बहाने न बनाए पीएम: राहुल गांधी

आज कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने दावा किया कि देश के किसान, मजदूर और व्‍यापारी के साथ-साथ बड़े-बड़े उद्योपति भी रो रहे हैं। उधर, असम में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संसद नहीं चलने के लिए गांधी परिवार को जिम्‍मेदार ठहराया।
बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं, बहाने न बनाए पीएम: राहुल गांधी

इस साल असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी ने राज्‍य में पार्टी के अभियान का बिगुल बजा दिया है। आज डिब्रूगढ़ में कई परियोजनाओं की शुरुअात करते हुए उन्‍होंने एक रैली को भी संबोधित किया। इस मौके पर मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगता है एक परिवार 2014 में हार का बदला ले रहा है। जिनकी संख्या 400 से 40 पर आ गई, वे मोदी को काम नहीं करने दे रहे हैं। लोकसभा चुनाव में पराजय का बदला लेने के लिए वे संसद की कार्यवाही में बाधा डालकर गरीबों को लाभ पंहुचाने वाले विधेयकों का पारित नहीं होने दे रहे हैं। कांग्रेस का नाम लिए बिना पीएम ने कहा, इन लोगों ने राज्यसभा में ब्रह्मपुत्र प्रोजेक्ट को पास नहीं होने दिया।

पीएम के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री का काम देश को चलाने का होता है, बहाने बनाने का नहीं। पीएम को देश चलाने का काम शुरू करना चाहिए। राहुल गांधी ने दावा किया है कि आज किसान रो रहा है, मजदूर रो रहे है, छोटे व्यापारी रो रहे हैं, औऱ मुझे आश्चर्य है की बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं। अपने वादे पूरे करने के बजाय प्रधानमंत्री पिछले डेढ़ साल से बहाने बना रहे हैं। 

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्‍यालय में पार्टी पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की। मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बजट सत्र में कांग्रेस के मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की रणनीति के साथ-साथ कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। राहुल ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों ने उन्‍हें बताया कि किस प्रकार भाजपा कांग्रेस द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई मनरेगा जैसी योजनाओं में व्‍यवधान पहुंचा रही है। 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad