Advertisement

बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है, 'आप' सरकार ‘राम राज्य’ से प्रेरित: सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट में...
बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है, 'आप' सरकार ‘राम राज्य’ से प्रेरित: सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट में हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है और आम आदमी पार्टी (आप) का शासन ‘‘राम राज्य’’ से प्रेरित है।

केजरीवाल ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ महिला सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया शायद विश्व का सबसे बड़ा कदम है। इस योजना के तहत प्रत्येक वयस्क महिला को 1,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा।

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी द्वारा विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद, केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक बहुत अच्छा बजट है जिसमें हर तबके के लोगों और प्रत्येक क्षेत्र का ध्यान रखा गया है।’’ आतिशी द्वारा पेश किया गया यह पहला बजट है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला सशक्तीकरण के लिए शायद विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। हम लोकसभा चुनावों के बाद इसे लागू करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिल्ली में करीब 67 लाख महिला मतदाता हैं। आयकर भुगतान करने वाली महिलाओं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं को इसके दायरे से बाहर कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इससे (योजना से) करीब 45 से 50 लाख महिलाओं को फायदा होगा।’’

उन्होंने पिछले वित्त वर्ष की तुलना में बजट परिव्यय में कमी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमें करों के केंद्रीय पूल से एक पैसा भी नहीं मिलता है। पहले, हमें 325 करोड़ रुपये मिलते थे लेकिन अब वह भी बंद हो गया है।’’

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का बजट परिव्यय पिछले वित्त वर्ष के 78,800 करोड़ रुपये के मुकाबले 76,000 करोड़ रुपये है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad