कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दावा किया है कि परभणी में एक युवा किसान दंपति ने आत्महत्या कर ली है और उन्होंने उनकी मौत के लिए सरकार की ‘‘किसान विरोधी’’ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।
सपकाल ने शनिवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा कर दावा किया कि कृषि उत्पादों की गिरती कीमतों के कारण किसानों पर कर्ज का बोझ बढ़ रहा है और कृषि ऋण माफी के ‘‘झूठे वादे’’ ने कर्ज में डूबे किसानों को और भी निराश कर दिया है।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किसानों के साथ किया गया एक बड़ा ‘‘धोखा’’ है।
सपकाल ने आरोप लगाया कि मालसोन्ना (परभणी) के युवा किसान दंपति सचिन बालाजी जाधव और उनकी सात महीने की गर्भवती पत्नी ज्योत्सना सचिन जाधव की खुदकुशी एक ‘‘हत्या’’ है। उन्होंने दंपति की मौत के लिए सरकार की ‘‘किसान विरोधी’’ नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसानों की जान लेने के लिए सरकार की निंदा करता हूं।’’