Advertisement

मुख्यमंत्री के पैर धोकर पीना चाहते हैं किसान: कैलाश विजयवर्गीय

जहां किसानों का गुस्सा शिवराज सरकार की नीतियों पर जमकर फूटा है वहीं भाजपा के बड़े नेता कैलास विजयवर्गीय का विवादित बयान आया है। विजयवर्गीय ने कहा कि किसान मुख्यमंत्री के पैर धोकर पीना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री के पैर धोकर पीना चाहते हैं किसान: कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि किसान उस पानी को पीना चाहते हैं, जिससे शिवराज पैर धोते हैं।

गौरतलब है कि कर्ज माफी समेत समर्थन मूल्यों जैसी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर 6 जून को मंदसौर में पुलिस ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी। जिसके बाद किसानों के आंदोलन ने और उग्र रूप ले लिया। जिसके बाद  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ऐलान किया कि प्रदेश में शांति बहाली न होने तक वे उपवास पर बैठेंगे। विजयवर्गीय का बयान ऐसे वक्त आया जब सीएम शिवराज राजधानी भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास पर बैठे थे। हांलाकि शिवराज सिंह रविवार अपना उपवास समाप्त कर दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad