केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेतृत्व और मोदी सरकार पर निशाना साधा और गडकरी को ‘साहसी’ बताया। राहुल के इस बयान पर गडकरी ने उन्हें ट्विटर पर जवाब दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें राहुल के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। मोदीजी और उनकी सरकार की कामयाबी है कि कांग्रेस अध्यक्ष को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में समझदारी के साथ बर्ताव करेंगे।
राहुल गांधी ने किया था ये ट्वीट
सोमवार को राहुल ने ट्वीट किया था कि भाजपा में सिर्फ एक नेता में दम है। कृपया राफेल डील, किसानों के मुद्दे और संस्थानों को बर्बाद करने पर भी टिप्पणी करें। इसके साथ उन्होंने गडकरी के बयान से जुड़ी एक रिपोर्ट भी शेयर की। एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा था, 'भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियां निभानी चाहिए, क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता, वो देश का ध्यान नहीं रख सकता।'
राहुल के इस ट्वीट पर गडकरी का जवाब
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, 'आपके उठाए गए मुद्दों के लिए डंके की चोट पर कहता हूं कि राफेल डील में हमने देशहित सामने रखकर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया। आपकी नीतियों ने किसानों को बदतर स्थिति में खड़ा किया, मोदीजी उन्हें इससे बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश कर रहे हैं। आपको मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा है, इसीलिए असहिष्णुता और संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है। हमारे और कांग्रेस के डीएनए में यही अंतर है। मोदीजी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे और हम मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाएंगे।'
केंद्रीय मंत्री ने कहा था, पहले घर संभालो, बाद में पार्टी
शनिवार को नागपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, 'मैं कई लोगों से मिला, जो कहते हैं कि हमने अपना जीवन भाजपा और देश के लिए समर्पित कर दिया। तब मैंने पूछा तुम क्या करते हो और घर में सब कैसे हैं। उसने कहा कि दुकान ठीक नहीं चल रही थी तो मैंने उसे बंद कर दिया। घर में पत्नी और बच्चे हैं। फिर मैंने उससे कहा कि पहले अपना घर और बच्चों को संभालो। इसके बाद पार्टी और देश के लिए काम करो।'
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    