कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर केवल खोखले नारे गढ़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि सैनिकों से अपने कपड़े और जूते खुद खरीदने के लिए कहा जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट कर आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सिर्फ ‘खोखले नारे’ और ‘निरर्थक विशेषण’ का निर्माण हो रहा है, जबकि सैनिकों से कहा जा रहा है कि वे अपने कपड़े और जूते खुद खरीदें।
MAKE (empty slogans and useless acronyms) IN INDIA....meanwhile, make our soldiers buy their own clothes & shoes. https://t.co/UaWqsIhnQx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2018
गांधी ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि सेना ने सरकारी आयुध कारखानों से आपूर्ति में कटौती का फैसला किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि सेना के इस कदम के बाद सैनिकों को आम बाजारों से अपनी वर्दी, अन्य कपड़े और जूते खरीदने के लिए खुद के पैसे खर्च करने होंगे। इस खबर में यह भी कहा गया है कि केंद्र की तरफ से पर्याप्त बजट नहीं दिए जाने के कारण भारतीय सेना सार्वजनिक क्षेत्र की आयुद्ध फैक्ट्रियों से गोला बारूद तथा अन्य सामान की खरीद 94 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत करेगी।