Advertisement

प्रशासनिक सुधारों के मोर्चे पर पहल नहीं हुईः गड़करी

मोदी सरकार के दो साल के जश्न के दरम्यान सरकार के प्रमुख मंत्री नितिन गड़करी ने माना अभी बहुत काम बाकी
प्रशासनिक सुधारों के मोर्चे पर पहल नहीं हुईः गड़करी

केंद्र की मोदी सरकार दो साल के जश्न में डूबी हुई है लेकिन उनके प्रमुख मंत्रियों को भी यह बात सता रही है कि बहुत से अहम कदमों की शुरुआत भी नहीं हो पाई। ऐसा मानना है मोदी सरकार के तेज-तर्रार मंत्री नितिन गड़करी का। सड़क-परिवहन और बंदरगाह आदि के विकास का जिम्मा उठाने वाले नितिन गड़करी का मानना है कि पिछले दो सालों में जिन प्रशासनिक सुधारों की पहल होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पाई है।

नितिन गड़करी ने बातचीत के दौरान माना कि अभी भी प्रशासनिक अड़चने बहुत हैं। इसलिए बहुत से काम अटक जाते हैं। खासतौर से उन्होंने अपने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि पुराने नियमों को बदलने के लिए भी उन्हें कई मंत्रालयों की हरी झंडी का इंतजार करना पड़ता है और यह उन्हें बहुत अखरता है। इसी क्रम में उन्होंने पार्किंग के लिए मंजूरी देने का सवाल उठाया, जिसके पीछे उन्हें पिछले आठ-नौ महीने तक भागदौड़ करनी पड़ी।

अच्छे दिनों को एक तुलनात्मक रुपक की संज्ञा देते हुए उन्होंने माना कि हो सकता है कि कुछ लोगों के अभी तक अच्छे दिन न आए हों। उन्होंने कहा कि वैसे भी अभी सरकार को दो ही साल हुए हैं, अभी बहुत काम करने बाकी है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad