Advertisement

पाकिस्तान को आईएमएफ की प्रस्तावित सहायता का विरोध करे सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक बैठक का हवाला देते हुए...
पाकिस्तान को आईएमएफ की प्रस्तावित सहायता का विरोध करे सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने अगले महीने होने वाली अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एक बैठक का हवाला देते हुए मंगलवार को सरकार से आग्रह किया कि वह आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान के लिए प्रस्तावित सहायता का दृढ़ता से विरोध करे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पहलगाम आतंकी हमले की घटना की पृष्ठभूमि में यह मांग उठाई। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad