प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'मुस्लिम पुरुषों की पार्टी' बताए जाने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किसी दल को मुस्लिम पार्टी कहना पीएम पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता।
शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी को इतिहास की कम जानकारी है और वह अपना इतिहास खुद ही लिखते हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर राजनीति के स्तर को नीचे ले जाने का आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री पूरे भारत का होता है, सिर्फ बीजेपी का नहीं होता। उनकी मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कई राष्ट्रवादी आंदोलनों एवं आजादी के संघर्ष में हिस्सा लिया है।'
पीएम मोदी के बयान पर जवाबी पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा, 'उन्हें यह याद रखना चाहिए कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, लाला लाजपत राय और मौलाना आजाद जैसे नेता अध्यक्ष रह चुके हैं। यह बेहतर होगा कि यदि वह कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट अपने दफ्तर में रखें। हो सकता है कि इसके बाद उनकी गलत बयान देने की आदत छूट जाए।'
शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी। इसके साथ ही कांग्रेस और दूसरी पार्टियों पर हमला बोला। कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैंने पढ़ा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है। कांग्रेस ये तो बताए कि वो मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाएं भी हैं। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़की हुई है। साथ ही कांग्रेस इस बात का खंडन कर रही है कि राहुल गांधी ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही।
He will have to be reminded that presidents of the party were Mahatma Gandhi, JL Nehru, Sardar Patel, Lala Lajpat Rai, Maulana Azad. It will be better if he keeps a list of Congress Presidents in his office. Maybe then he will leave his habit of giving wrong statements: A Sharma pic.twitter.com/wS3YD1MFqz
— ANI (@ANI) July 15, 2018