Advertisement

मुझे दिल्ली जाने की जरूरत नहीः फड़नवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज उन संभावनाओं को खारिज कर दिया कि उन्हें केंद्रीय मंत्री नियुक्त किया जा सकता है और कहा कि वह राज्य में ही रहेंगे। फड़नवीस मुंबई में एक पत्रिका के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
मुझे दिल्ली जाने की जरूरत नहीः फड़नवीस

केंद्र में रक्षा मंत्री बनाए जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि  अगर आपका संस्थान पहली बार दिल्ली से बाहर, मुंबई में राष्ट्रीय आयोजन कर सकता है तो मुझे दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है। मैं यहीं रहने जा रहा हूं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी फड़नवीस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबरों से इनकार किया। गडकरी ने कल कहा था कि मीडिया कयास लगाता है और फिर विभिन्न चीजों को लिखने का लुत्फ उठाता है। हालांकि दिल्ली में इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया।

फड़नवीस ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के नियंत्रण में चीजे हैं और वो नौकरशाही को भी सही तरीके से संभाल रही है जिससे राज्य मशीनरी की दक्षता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, नवी मुंबई हवाईअड्डे का क्लीयरेंस दस सालों से लंबित था। सिर्फ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें आठ विभिन्न विभागों की मंजूरी दिलवा दी।

उन्होंने कहा कि अभी नौकरशाही में भी काफी सकारात्मकता है। राज्य सरकार को सहयोगी शिवसेना से खतरे की बात को खारिज करते हुए उन्होंने उसके मुखपत्र सामना में आलोचनात्मक संपादकीय के बारे में पूछे जाने पर फड़नवीस ने कहा कि वो इन्हें नहीं पढ़ते।

शिवसेना के विपक्षी दल की तरह काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि  मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रेरणा लेता हूं। अगर वो केंद्र में 22 क्षेत्रीय दलों वाली गठबंधन सरकार को सफलतापूर्वक चला सकते हैं, तो मैं आराम से महाराष्ट्र में एक सहयोगी को संभाल सकता हूं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad