Advertisement

दिख रही थी भाजपा की हार, पार्टी ने नहीं सुनी: शत्रुघ्‍न

बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी में बगावती सुर तीव्र हो गए हैं। काफी दिनों से बागी तेवर अपना रहे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पार्टी नेतृत्‍व पर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस हार की जिम्‍मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए। उन्‍हें भाजपा की हार पहले ही दिखाई दे रही थी लेकिन इतनी बुरी हार होगी यह उम्‍मीद किसी को नहीं थी।
दिख रही थी भाजपा की हार, पार्टी ने नहीं सुनी: शत्रुघ्‍न

टीवी चैनलों से बातचीत में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने पार्टी की हार के लिए आलाकमान के फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि जब ताली कप्‍तान को तो गाली भी कप्‍तान को मिलनी चाहिए। पार्टी को हार के कारणों की समीक्षा करनी चाहिए लेकिन दिल्‍ली और उससे पहले कर्नाटक में मिली हार के बाद भी पार्टी ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया। बल्कि कुछ लोग उन्‍हीं के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

काफी दिनों से भाजपा में उपेक्षा का शिकार हो रहे शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा है कि बिहार का यह चुनाव राष्‍ट्रीय महत्‍व रखता है और देश के चुनाव की तरह था। गौरतलब है कि चुनाव परिणामों से पहले ही पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा था कि बिहार का चुनाव केंद्र की मोदी सरकार पर जनमत संग्रह नहीं है। सिन्‍हा ने खुलकर कहा है कि बिहार चुनाव के प्रचार में उन्हें शामिल नहीं करने का असर पार्टी के प्रदर्शन पर पड़ा है।  

शत्रुघ्‍न और आरके सिंह ने दिया धोखा: मुरलीधर राव 

बिहार में हार के बाद भाजपा के कुछ नेताओं ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और आरके सिंह पर हमला बाेल दिया है। पार्टी के महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि शत्रुघ्‍न सिन्‍हा और आरके सिन्‍हा ने पार्टी को धोखा दिया है और इनके खिलाफ पार्टी को सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए। गौरतलब है कि नौकरशाह से नेता बने आरके सिंह ने भाजपा पर अपराधियों को टिकट बेचने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad