Advertisement

मोदी सरकार ने चीन के विरुद्ध ऊर्जा लगाई होती तो नड्डा को ‘झूठ’ नहीं बोलना पड़ता: कांग्रेस

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए सोमवार को दावा...
मोदी सरकार ने चीन के विरुद्ध ऊर्जा लगाई होती तो नड्डा को ‘झूठ’ नहीं बोलना पड़ता: कांग्रेस

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए सोमवार को दावा किया कि यदि भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन की घुसपैठ से निपटने में ऊर्जा लगाई होती तो ‘देश को गुमराह करने’ के लिए नड्डा को झूठ नहीं बोलना पड़ता।

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह प्रश्न भी किया कि क्या मोदी सरकार सैनिकों के महंगाई भत्ते में कटौती करके और रक्षा खर्च कम करके हमारे जवानों का मनोबल बढ़ा रही है? उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ नड्डा जी, आप प्रतिदिन जिस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं उससे आप दुर्भावना से ग्रसित एक भाजपा प्रवक्ता प्रतीत होते हैं। यदि भाजपा और मोदी सरकार ने चीन से लड़ने और हमारे सशस्त्र बलों की मदद करने में ऊर्जा लगाई होती तो आपको चीनी घुसपैठ पर देश को गुमराह करने के लिए झूठ बोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती।’’

सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘‘नड्डा जी, कृपया उत्तर दीजिए कि क्या हमारे 15 लाख सशस्त्र बलों और 26 लाख सैन्य पेंशनभोगियों का 11,000 करोड़ रुपये का महंगाई भत्ता काटना ही मोदी सरकार की ओर से उत्साह बढ़ाने का कदम है?’’ उन्होंने प्रश्न किया, ‘‘ क्या पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली, संसद की प्राक्कलन समिति ने अपनी रिपोर्ट में नहीं कहा था कि रक्षा खर्च 56 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर चला गया है? क्या मोदी सरकार इसी तरह हमारे सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाती है?’’

भाजपा पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस सरकार की आदत रही है कि जब उससे कठोर प्रश्न पूछा जाए तो वे सवाल पूछने वाले पर हमला करते हैं। राहुल गांधी विपक्ष के एक नेता की हैसियत से प्रश्न पूछे रहे हैं। आप हेडलाइन मैनेजमेंट का सहारा क्यों ले रहे हैं? सरकार को अब अपनी तरकीब बदलनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को समझना चाहिए कि हेडलाइन मैनेजमेंट की एक हद होती है। आप तथ्यों के बारे में बात करिए।’’

गौरतलब है कि राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सोमवार को कहा कि वायनाड से सांसद रक्षा मामलों की, संसद की स्थायी समिति की ‘‘एक भी बैठक’’ में शामिल नहीं हुए, लेकिन देश का ‘‘मनोबल’’ गिराने और सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने का काम लगातार कर रहे हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रक्षा मामलों की, संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल न होने की खबर के बाद, नड्डा की यह प्रतिक्रिया सामने आई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad