विपक्षी दलों की ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं में कहा जा रहा है कि सरकार बदले की भावना से मीडिया को दबाना चाह रही है। वहीं भाजपा नेताओं द्वारा सरकार पर लग रहे इन आरोपों को नकारा जा रहा है।
इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हम डॉ रॉय और एन डी टी वी समूह पर हमलों की निंदा करते हैं। स्वतंत्र और विरोधी आवाजों को चुप कराने का यह प्रयास है।”
We strongly condemn raids on Dr Roy n NDTV group. Its an attempt to silence independent and anti-establishment voices
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 5 June 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए लिखा, “मोदी सरकार का यह कदम मीडिया की स्वतंत्रता पर सदा हुआ प्रहार है। इसकी जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। एनडीटीवी सबसे पुराना विश्वसनीय चेनल है जिसमें कि आज इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सफलतम मीडिया लीडर्स को ट्रेन किया है”।
एनडीटीवी सबसे पुराना विश्वसनीय चेनल है जिसमें कि आज इलेक्ट्रोनिक मीडिया के सफलतम मीडिया लीडर्स को ट्रेन किया है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 5 June 2017
दिग्विजय ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “एक ही ऐसा चेनेल था जिस पर विश्वास किया जा सकता था। अब छापे के द्वारा उसका मुँह भी बंद करने का प्रयास है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ।”
एक ही एेसा चेनेल था जिस पर विश्वास किया जा सकता था। अब छापे के द्वारा उसका मुँह भी बंद करने का प्रयास है। मैं इसकी घोर निंदा करता हूँ।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) 5 June 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि डाक्टर प्रणव राय के घर पर सीबीआई छापे की खबर से हैरान हूं। वह एक सम्मानित और अच्छी छवि वाले व्यक्ति हैं।
Shocked at the raids on Dr @PrannoyRoyNDTV's house. He is highly respected and reputed. Disturbing trend
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 5 June 2017
भाजपा ने कार्रवाई को बताया सही
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस कार्रवाई को उचित ठहराया। स्वामी ने ट्वीट कर कहा, “अब एनडीटीवी को लेकर दुखी हो रहे लोग सरकार के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि हमारी सरकार पूछताछ के लिए श्री और श्रीमती रॉय को गिरफ्तार ना करें !! आज ऐसा है हमारा समाज!”
Now NDTV's bleeding hearts are urging our government not to arrest Mr.& Ms. Roy for custodial interrogation!! Such is our society today
— Subramanian Swamy (@Swamy39) 5 June 2017
वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि सरकार किसी मामले में दखल नहीं देती है, सीबीआइ को कुछ जानकारी मिली होगी इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है। कानून अपना काम रहा है।