कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने खुद को पार्टी की कार्यसमिति में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर कहा कि यह चर्चा अनावश्यक है कि कौन कार्यसमिति का हिस्सा है। उन्होंने बुधवार को कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई टीम बनाई है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे सामने जौ चुनौती है वह काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव इस आधार पर होंगे कि कौन सी विचारधारा हमारे देश को चलाएगी।
इससे पहले दिग्विजय सिह ने ट्वीट कर स्वामी अग्निवेश पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इसके लिए माफ़ी मांगें और हमला करने वालों को सख़्त सज़ा दी जाए। कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि क्या एेंसे लोगों को भाजपा पार्टी से निकालेगी या जयंत सिन्हा जी हमला करने वाले दोषियों का सम्मान करेंगे?