Advertisement

केजरीवाल का एक और ऑड‌ियो टेप सामने आया

दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के स‌िलस‌िले में कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल के चर्चा वाले टेप का व‌िवाद थमा भी नहीं था क‌ि आज एक अन्य टेप सामने आया, जिसमें वह कथित तौर पर बात कर रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की लहर को रोकने के लिए मुसलमानों के पास आप के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
केजरीवाल का एक और ऑड‌ियो टेप सामने आया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले की गई ऑड‌ियो रिकॉर्ड‌िंग में केजरीवाल को कहते सुना जा रहा है कि मुसलमान आप से यह अपेक्षा नहीं कर सकते हैं कि वह उनके समुदाय के कई उम्मीदवारों को उतारेगी लेकिन वे चाहते हैं कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराए।

टेप में केजरीवाल को कहते सुना जा रहा है, अगर आप सोचते हैं कि हम 11 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारेंगे तो इसे भूल जाइए। सवाल यह नहीं है कि आप मुस्लिम समुदाय से लोगों को 11 सीट देने जा रही है। मुसलमान हमारी ओर इस तरह से देख रहे हैं कि अगर कोई मोदी रथ को रोक सकता है तो वह सिर्फ आम आदमी पार्टी है।

उन्होंने कहा, मुसलमानों को हमसे सिर्फ यही उम्मीद है। उन्हें इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा, कांग्रेस समाप्त हो गई है। उसने छोड़ दिया है। वह चुनाव नहीं लड़ रही है। वे हमें 11 सीटों पर उतारने को कह रहे हैं। ऐसी संभावना है क‌ि यह टेप आप के किसी असंतुष्ट नेता ने जारी किया है।

कल सामने आए टेप में केजरीवाल कथित तौर पर दिल्ली में पिछले साल सरकार गठन करने के लिए कांग्रेस के छह विधायकों को तोड़ने की बात कहते सुनाई पड़ रहे थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad