Advertisement

'सुषमा-वसुंधरा से घनिष्‍ठ संबंध, दोनों ने खूब की मदद'

आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ घनिष्‍ठ संबंध होने और उनसे खूब मदद मिलने का सनसनीखेज दावा किया है।
'सुषमा-वसुंधरा से घनिष्‍ठ संबंध, दोनों ने खूब की मदद'

केंद्र सरकार अब तक मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद की बात कहकर अपनी लाज बचा रही थी, लेकिन ललित मोदी के खुलासे ने इस दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ललित मोदी ने दावा किया है कि उनके वसुंधरा राजे और सुषमा स्‍वराज के साथ पुराने ताल्‍लुकात हैं और दोनों उनकी खूब मदद कर चुकी हैं। मोदी ने यूपीए सरकार में मंत्री रहे राजीव शुक्‍ला, शरद पवार और प्रफुल्‍ल पटेल के साथ भी निकटता का दावा किया है। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मदद हासिल कर सुर्खियों में आए ललित मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को चुनौती दी है कि उनके खिलाफ आरोप साबित करे। 

यूरोप के मोंटेनिग्रो में छुट्टियां बीता रहे ललित मोदी ने एक अग्रेजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि उनके कई नेताओं के साथ घनिष्‍ठ संबंध रहे हैं। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला उनकी मदद करना चाहते थे जबकि शरद पवार अौर प्रफुल्ल पटेल से भी उनकी अच्छी दोस्ती थी। सनसनीखेज खुलासा करते हुए ललित मोदी ने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रिटेन में उनकी आव्रजन याचिका का लिखित समर्थन किया था और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से तो उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। उनकी पत्नी के कैंसर उपचार के लिए वसुंधरा राजे ही दो वर्ष पहले उनके साथ पुर्तगाल गईं थी। मोदी का कहना है कि सुषमा स्‍वराज के पति और बेटी ने उन्हें नि:शुल्क कानूनी सुविधाएं मुहैया कराई।  

मैच फिक्सिंग और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी ललित मोदी का यह बयान सुषमा स्‍वराज और वसुंंधरा राजे की उनके पल्‍ला झाड़ने की कोशिशों पर पानी फेर सकता है। इस तरह भाजपा के लिए भी इन दो बड़े नेताओं राजनीतिक इज्‍जत बचाना और मुश्किल हो जाएगा। गौरतलब है कि सुषमा स्‍वराज पर ललित मोदी को ब्रिटेन से पुर्तगाल जाने में मदद करने और वसुंधरा राजे पर उन्‍हें ब्रिटेन में रहने की अनुमति दिलाने की पैरवी करने के आरोप लग रहे हैं। लेकिन इन आरोपों से एक कदम आगे जाते हुए खुद ललित मोदी ने भाजपा की दोनों नेताओं के साथ घनिष्‍ठ संबंधों का दावा किया है।  

ललित मोदी बने नेताओं के गले की हड्डी 

जिस तरह खुद ललित मोदी बड़े नेताओं के साथ अपने संबंधों और उनसे मदद मिलने की बात उजागर कर रहे हैं उससे जल्‍द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। ललित मोदी के तार भारतीय राजनीति के साथ मैच फिक्सिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से भी जुड़े हैं। वसुंधरा राजे से मिली मदद के दस्‍तावेज तो खुद ललित मोदी के वकीलों ने मीडिया तक पहुंचाए। इसे जाहिर है कि वह कई दूसरे नेताओं के लिए भी गले ही हड्डी बन सकते हैं। हालांकि, वसुंधरा राजे ने सफाई देते हुए जयपुर में कहा है कि वह ललित मोदी के परिवार को काफी समय से जानती हैं लेकिन वह किन दस्तावेजों की बात कर रहे हैं, उन्‍हें मालूम नहीं। 

इंटरव्‍यू में ललित मोदी ने कहा, मेरी पत्नी को पुर्तगाल कौन ले गया, वसुंधरा राजे ले गईं। इस बात को कोई नहीं जानता, मैं इसे अब रिकाॅर्ड के रूप में सामने रखता हूं। वसुंधरा मेरी पत्नी मीनल के साथ 2012 और 2013 में गई थीं। उन्‍होंने बताया कि जब उनकी पत्नी बीमार थी तो राजे और सुषमा ने सहयोग किया। 

फ्री सेवा दे रहा है सुषमा का परिवार 

सुषमा स्‍वराज के बारे में पूछे जाने पर ललित मोदी ने कहा कि इस परिवार के साथ उनके पारिवारिक और कानूनी रिश्ते हैं। सुषमा से मिली मदद के बारे में मोदी ने कहा, मैंने उनसे मदद मांगी थी। किसी अन्य विदेश मंत्री से भी वह इसी तरह मदद मांगते। मोदी ने दावा किया है कि वह सुषमा स्‍वराज के पति स्वराज कौशल को 20 साल से जानते हैं। वह 20 साल से उनके वकील हैं। उनकी बेटी बांसुरी भी चार वर्षों से उनकी वकील है। कौशल और उनकी बेटी उन्‍हें नि:शुल्क सेवाएं दे रहे हैं।

शरद पवार ने किया बचाव  

ललित मोदी के इस दावे के बाद कि यूपीए के मंत्री राजीव शुक्‍ला उनकी मदद करना चाहते थे, शुक्‍ला उनसे पल्‍ला झाड़ रहे हैं। राजीव शुक्‍ला ने कहा कि पिछले तीन साल से उनकी ललित मोदी से कोई बात नहीं हुई है। उधर, एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार भी ललित मोदी के बचाव में आगे आए हैं। पवार ने कहा कि ललित मोदी को भारत आकर सफाई का मौका दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि इंटरव्‍यू में मोदी ने शरद पवार के अलावा उनकी पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल से भी निकटता का दावा किया है। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad