Advertisement

भाजपा गरीबों की जमीन के साथ जान भी ले रही : लालू प्रसाद

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने झारखंड में निहत्‍थे किसानों की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि भाजपा का जमीर मर चुका है। भाजपा अब गरीब किसानों की जमीन लेने के साथ उनकी जान भी ले रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की हिटलरशाही, दमनकारी, पूंजीपति व तानाशाही भाजपाई सरकार ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर अनेक निहत्थे किसानों को मौत के घाट उतार दिया। पूंजीपतियों की गोद में खेलने वाली भाजपाई सरकार किसानों की जमीन के साथ जान भी ले रही है।
भाजपा गरीबों की जमीन के साथ जान भी ले रही : लालू प्रसाद


फेसबुक पर जारी पोस्ट में उन्होंने कहा है कि गरीब, आदिवासी व वंचित लोगों पर अकारण गोलीबारी कर उन्हें मारा जा रहा है। ताकि ये डर जायें और अपने चहेते पूंजीपतियों को सरकार किसानों की जमीन पर कब्जा दिलवा सके।

गौर हो कि राज्‍य के हजारीबाग के बड़का गांव में गांधी जयंती की पूर्व संध्‍या पर पुलिस की फायरिंग में चार ग्रामीणों की मौत हो गई थी। लालू प्रसाद यादव ने इस पूरे घटनाक्रम को पश्चिम बंगाल के सिंगूर की तरह दमनकारी बताया। उन्‍होंने कहा कि भाजपा अकारण गरीब, आदिवासी तथा वंचित लोगों पर अकारण गोलीबारी करा रही है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad