Advertisement

सिद्धू पर घमासान जारी, कांग्रेस सांसद ने होर्डिंग लगा कर लिखा- 'पंजाब के कैप्टन हमारे कैप्टन'

पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी की वजह से लगातार चर्चा में...
सिद्धू पर घमासान जारी, कांग्रेस सांसद ने होर्डिंग लगा कर लिखा- 'पंजाब के कैप्टन हमारे कैप्टन'

पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बयानबाजी की वजह से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन यही बयानबाजी अब उनके लिए मुसीबत भी बन गई है। वे अपनी सरकार के मंत्रियों के निशाने पर हैं। दरअसल, सिद्धू ने हाल ही में बयान दिया कि उनके कैप्टन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नहीं बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। जिसके बाद पंजाब सरकार के कई मंत्रियों ने सिद्धू का इस्तीफा मांगा है, साथ ही पंजाब में सिद्धू के खिलाफ पोस्टर वार भी शुरू हो गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि लुधियाना के सभी गलियों को पोस्टर से पाट दिया गया है जिसपर लिखा है- पंजाब का कैप्टन हमारा कैप्टन। उन्होंने कहा कि यह पंजाब की जनता की आवाज है। अपने बयान पर सिद्धू को माफी मांगनी चाहिए।

तीन मंत्रियों ने मांगा इस्तीफा

पंजाब सरकार के तीन मंत्रियों ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री राजिंदर सिंह बाजवा, राजस्व और पुनर्वास मंत्री सुखविंदर सिंह सरकारिया और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने सिद्धू पर हमला किया है।

राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा, ‘‘अगर वह कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना कैप्टन नहीं मानते तो उन्हें नैतिक आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए और राहुल गांधी उन्हें जो भी काम कहें, वही करना चाहिए।’’  

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री बाजवा ने कहा कि अमरिंदर सिंह ‘‘पंजाब में हमारे कैप्टन हैं, वह हमारे नेता हैं।’’

मंत्री ने मांग की कि सिद्धू को मुख्यमंत्री से माफी मांगनी चाहिए। बाजवा ने कहा, ‘‘उन्हें कैप्टन साहब को पंजाब में अपने नेता के तौर पर स्वीकार करना होगा।’’

क्या है पूरा मामला?

हैदराबाद में संवाददाताओं ने जब सिद्धू से उनकी पाकिस्तान यात्रा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री से अनुमति नहीं मिलने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा था, ‘‘राहुल गांधी मेरे ‘‘कैप्टन’’ हैं। उन्होंने ही मुझे पाकिस्तान भेजा। राहुल गांधी कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के भी कैप्टन हैं।’’

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद सिद्धू ने सिंह को ‘‘पिता समान’’ बताया था।

सिद्धू ने ट्वीट किया,‘तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से पहले आप तथ्यों को सही कर लें। राहुल गांधी जी ने मुझसे पाकिस्तान जाने को कभी नहीं कहा। पूरी दुनिया जानती है कि मैं (पाकिस्तानी) प्रधानमंत्री इमरान खान के निजी न्यौते पर पाकिस्तान गया।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad