Advertisement

महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष बोले, लक्ष्मी आती है तो मतदाताओं को ले लेना चाहिए

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष रावसाहेब धानवे ने चुनाव को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि चुनाव के दौरान अगर धन की देवी लक्ष्मी आती हैं तो उन्हें स्वीकार कर लेना चाहिए।
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष बोले, लक्ष्मी आती है तो मतदाताओं को ले लेना चाहिए

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के प्रचार अभियान के दौरान औरंगाबाद के पैथन में धानवे ने कहा कि चुनाव की पूर्वसंध्या पर अगर लक्ष्मी आती हैं तो उन्हें मतदाताओं को स्वीकार कर लेना चाहिए। इसतरह से सीधे तौर पर धनोवा ने मतदाताओं को लुभाने के लिए धन देने का लालच दिया है। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में राज्य में नगर निगम के चुनाव चल रहे हैं।

विपक्षी दल कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि चुनाव अभियान में लोगों से धन की बातें करना गैरकानूनी है। पार्टी ने राज्य के निर्वाचन आयोग से धनोवा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज करने को कहा है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि धानवे का बयान वोट के लिए लोगों को लालच देने का मामला है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad