पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मात के बाद से भाजपा राज्य में लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए हैं। इस बीच अब टीएमसी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी मुकुल रॉय ने बड़ा खुलासा किया है। अमरउजाला के मुताबिक मुकुल रॉय ने दावा किया है कि उनके संपर्क में लगभग 24 भाजपा के विधायक हैं जो टीएमसी में आने को तैयार हैं। रॉय ने कहा कि ऐसे विधायकों और नेताओं की लंबी फेहरिस्त है जो हमारे साथ आना चाहते हैं।
मुकुल रॉय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक सप्ताह के भीतर तीन विधायकों ने टीएमसी का दामन थामा है। बता दें कि कालियागंज से भाजपा विधायक सौमेन रॉय, बागदा से भाजपा विधायक विश्वजीत दास और विधायक तन्मय घोष भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए हैं। तीनों विधायक मुकुल रॉय के काफी करीबी माने जाते हैं।
बता दें कि इसी साल जून में स्वयं मुकुल रॉय भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। वह चार साल पहले टीएमसी से भाजपा में गए थे।
गौरतलब है कि भाजपा विधायकों के टीएमसी में शामिल होने के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों की तादाद घटकर 71 रह गई है। यदि भाजपा के और विधायक पार्टी छोड़ेंगे तो पार्टी विधानसभा में संख्या बल में कमजोर पड़ जाएगी।
वहीं, चुनाव आयोग ने राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा कर दी है। तीन विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है। दरअसल, ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ी थीं, मगर भाजपा उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के हाथों चुनाव हार गई थीं।