बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से कृषि सम्बनधी कानून पर फिर से विचार करने की अपील की है ।
मायावती ने रविवार को किये ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि से संबंधित तीन कानूनों को लेकर अपनी असहमति जताते हुये पूरे देश में किसान काफी आक्रोशित और आंदोलित भी हैं ।
इसके मद्देनजर किसानों की आम सहमति के बिना बनाये गये इस कानून पर केंद्र सरकार अगर पुनर्विचार कर ले तो बेहतर है ।