Advertisement

गांवों में सौ फीसदी बिजली पर गलत आंकड़े पेश कर रही है मोदी सरकारः सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के हर गांव का विद्युतीकरण करने...
गांवों में सौ फीसदी बिजली पर गलत आंकड़े पेश कर रही है मोदी सरकारः सिंधिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के हर गांव का विद्युतीकरण करने के मोदी सरकार के दावे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में सौ फीसदी बिजली पर गलत आंकड़े पेश कर रही है।

सिंधिया ने अपने ट्वीटर एकाउंट से पूर्ण विद्युतीकरण पर खुशी जताते हुए लिखा है कि ये हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन मैं इस सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि उसने देश के 6,49, 867 गांवों में से केवल 18,452 का विद्युतीकरण किया है जो केवल तीन फीसदी के करीब है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, '2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने दस हजार गांवों का हर साल विद्युतीकरण किया है। यह तो सीधे से कोई भी जोड़कर बता देगा कि दस साल में करीब एक लाख सात हजार छह सौ गांवों का विद्युतीकरण किया गया है। यानी हम कह सकते हैं कि कांग्रेस ने एनडीए के मुकाबले दोगुने गांवों में बिजली पहुंचाई है।'

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, '28 अप्रैल 2018 को भारत के विकास के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा। कल हमने एक ऐसी वचनबद्धता पूरी की है जिससे तमाम भारतीयों का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा। मैं इस बात से खुश हूं कि अब भारत के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है।'

 


 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad