कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के हालिया आंकड़ों की ओर इशारा करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर ग्राफ शेयर करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर और बुरी खबरें आने की उम्मीद है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''आरबीआई ने असल में 'देश का मूड' क्या है इसका खुलासा किया है। इस वक्त लोगों का विश्वास सबसे कम है। भय और असुरक्षा का स्तर सबसे ज्यादा है। अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर और बुरी खबरें आने की उम्मीद है।''
राहुल गांधी ने आंकड़ों के जिस ग्राफ को शेयर किया है उसके टाइटल में 'पीपल्स कॉन्फिडेंस लेवल' लिखा है और आंकड़ों का आधार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) बताया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन, अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस के मोर्चे पर लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।