दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने के आरोपी की मां ने बुधवार को दावा किया कि उनके बेटे का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है और वह आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी गया था। हमले का आरोपी युवक गुजरात के राजकोट का निवासी है।
लेकिन गुजरात के राजकोट निवासी हमलावर राजेश साकरिया की मां का कहना है कि उनके बेटे का किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उनका कहना है कि राजेश तो केवल जानवरों के प्रति लगाव के चलते दिल्ली गया था और सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।
मुख्यमंत्री गुप्ता अपने सिविल लाइंस में मौजूद कैम्प कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम कर रही थीं। उसी दौरान राजेश साकरिया नामक व्यक्ति वहां पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक, उसने पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज सौंपे और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने तुरंत उसे काबू में लेकर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
#WATCH | Bhanuben, mother of Rajesh Khimji who attacked Delhi CM Rekha Gupta today, leaves from Police Station in Rajkot, Gujarat. pic.twitter.com/SKHQHQeOfI
— ANI (@ANI) August 20, 2025
41 वर्षीय राजेश साकरिया राजकोट शहर के कोठारिया रोड पर स्थित गोकुल पार्क में अपने माता-पिता, पत्नी और बेटे के साथ रहता है। पेशे से वह ऑटो-रिक्शा चालक है। घटना की खबर मिलते ही राजकोट पुलिस उसके घर पहुंची और परिवार से पूछताछ की।
वहीं, इस घटना के बाद राजेश की मां, भानुबेन साकरिया, ने मीडिया को बताया, 'मेरा बेटा किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है। वह बचपन से ही जानवरों से प्यार करता है। उसे कुत्ते, गाय और पक्षी बेहद प्रिय हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे सारे आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखा जाए। इसी आदेश से वह परेशान था।' उन्होंने आगे कहा, 'कुछ दिन पहले वह हरिद्वार गया था। वहीं से हमें फोन किया और बताया कि वह दिल्ली जा रहा है ताकि कुत्तों के समर्थन में होने वाले विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा ले सके। उसने इतना ही कहा कि वह लौटकर आ जाएगा। हमें और कुछ पता नहीं।'