Advertisement

पंजाब से दिल्ली पहुंचे नवजोत सिद्धू, राहुल गांधी बोले- उनके साथ कोई मीटिंग नहीं

पंजाब में जारी राजनीतिक तनातनी के बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से राहुल गांधी की...
पंजाब से दिल्ली पहुंचे नवजोत सिद्धू,  राहुल गांधी बोले- उनके साथ कोई मीटिंग नहीं

पंजाब में जारी राजनीतिक तनातनी के बीच मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से राहुल गांधी की मुलाकात नहीं हुई है। पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी के घर पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने इस बात की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

सिद्धू आज ही दिल्ली पहुंचे थे और माना जा रहा था कि आज ही राहुल के आवास पर दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाम को अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने उनके आवास 10 जनपथ चले गए थे। तभी लग गया था कि आज मुलाकात की संभावना नहीं है। हालांकि राहुल गांधी और सिद्धू के बीच अभी मुलाकात को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है बुधवार को दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है।

सोमवार से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब से दिल्ली पहुंचेंगे और मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात भी कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि इस मुलाकात में सिद्धू, अमरिंदर सिंह को लेकर अपनी बात शीर्ष नेताओं के सामने रखेंगे। बैठक को लेकर कहा जा रहा था कि मीटिंग के दौरान सिद्धू की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास पार्टी आलाकमान की तरफ से किया जाएगा।

बता दें कि देश के 5 राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में पंजाब भी शामिल है। पार्टी पंजाब कांग्रेस में चल रही किसी भी तरह की गुटबाजी को अभी बाहर नहीं आने देना चाहती है। हाल ही में सिद्धू ने बरगारी मामले और कोटकपुरा फायरिंग की जांच में ढ़िलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कैप्टन सरकार पर निशाना साधा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad