दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 में कांग्रेस की सरकार आने का विश्वास जताया। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी घोषणा कर डाली। सिद्धू ने कहा, ‘राहुल भाई, कार्यकर्ताओं को समेट लो। अगले साल लाल किले से झंडा आप ही फहराएंगे।‘
Rahul bhai, karyakartaon ko samet lo, agle saal Lal Qila par jhanda aap hi phehraaoge: Navjot Singh Sidhu at #CongressPlenarySession in Delhi pic.twitter.com/liVdcEBpwP
— ANI (@ANI) March 18, 2018
बांस की तरह बीजेपी वाले
सिद्धू ने कहा कि बीजेपी वाले बांस की तरह लंबे हैं, लेकिन अंदर से खोखले हैं। जबकि हमारा राहुल भाई गन्ने की तरह अंदर बाहर से मिट्ठू-मिट्ठू है।
पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने आगे ने चुनावों में कांग्रेस की हार पर भी राहुल गांधी का बचाव किया। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। सिद्धू ने सुनाया, 'है अंधेरा बहुत, अब सूरज निकलना चाहिए, जो चेहरे निकलते हैं नकाबों के साथ, उनका जनाजा निकलना चाहिए।'
मनमोहन पर टिप्पणी पर हंसने लगीं सोनिया गांधी
इस दौरान सिद्धू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणियों के लिए उनसे माफी भी मांगी। सिद्धू ने कहा, 'सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं। उनकी इस बात पर तालियां बजने लगीं और सोनिया गांधी ने भी हंसते हुए मनमोहन सिंह से कुछ कहा। इस पर मनमोहन भी मुस्कराए। सिद्धू ने कहा कि जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी के शोर शराबे में नहीं हुआ और मुझे दस साल बाद ये समझ आया।
#WATCH: Navjot Singh Sidhu says 'Aap sardaar bhi hain aur asardaar bhi hain' to former PM Dr Manmohan Singh at #CongressPlenarySession in Delhi. pic.twitter.com/lHkjoWjqLZ
— ANI (@ANI) March 18, 2018