Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू ने ड्रग्स के कारोबार को लेकर पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, शेयर किया ये वीडियो

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बुधवार को राज्य में ड्रग के कारोबार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप)...
नवजोत सिंह सिद्धू ने ड्रग्स के कारोबार को लेकर पंजाब सरकार पर उठाए सवाल, शेयर किया ये वीडियो

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बुधवार को राज्य में ड्रग के कारोबार को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा है। सिद्धू ने ट्विटर पर राज्य में सरकार की "ड्रग डीलरों को खत्म करने की इच्छा" की आलोचना की है। उन्होंने फरीदकोट जिले के एक गांव में एक व्यक्ति द्वारा ड्रग्स बेचते हुए एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए मान सरकार की ड्रग को समाप्त करने की इच्छाशक्ति पर सवाल उठाए हैं।

सिद्धू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "एसटीएफ रिपोर्ट और माननीय उच्च न्यायालय ने कई मौकों पर देखा है कि ड्रग पेडलर, पुलिस और राजनेता के बीच एक गठजोड़ मौजूद है। इसे अभी तक तोड़ा नहीं जा सका है। राजनीतिक इच्छाशक्ति नदारद है। इसका असर साफ दिख रहा है।''

सिद्धू ने वीडियो का स्थान फरीदकोट बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को भी टैग किया है।

बता दें कि सिद्धू को जहां अनुशासनहीनता के लिए कांग्रेस हाईकमान के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है, वहीं वह लगातार भगवंतमान सरकार के खिलाफ माइनिंग और ड्रग माफिया के खिलाफ मार्चा खोले हुए हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने आप सरकार पर माइनिंग माफिया के सक्रिय होने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मान सरकार के राज में भी अवैध खनन जारी है और लोगों को 22 हजार रुपये में एक रेत की ट्रॉली मिल रही है। उन्होंने सरकार के 600 यूनिट बिजली फ्री मुहैया करवाने को भी ढकोसला बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को 600 यूनिट के बाद जो भी बिल बने उसे ही वसूल करना चाहिए।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad