Advertisement

मोदी सरकार का नया नारा, भगोड़ों का विकास और लुटेरों का साथः सुरजेवाला

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज फिर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जोरदार...
मोदी सरकार का नया नारा, भगोड़ों का विकास और लुटेरों का साथः सुरजेवाला

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज फिर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों मौन व्रत पर हैं। इनकी नाक के नीचे कुल 54,318 करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि भगोड़ों का विकास और लुटेरों का साथ. यह नया नारा है मोदी सरकार का।


एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भी निशाने पर लिया। उन्होंने एसएससी छात्रों के आंदोलन के बयान के आधार पर कहा कि उन्हें देशद्रोह का मुकदमा चलाने का हक किसने दिया है।


कांग्रेस के अन्य युवा नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि शाह ऐंड संघ कंपनी का शानदार ऑफर-चुनाव के साथ भी चुनाव के बाद भी। टेक्नीकल ऑफर-इवीएम हैकिंग, हार्स ट्रेडिंग ऑफर-एमएलए हैकिंग, अंतरात्मा ऑफर-सीएम हैकिंग। उन्होंने कहा कि नोट-सभी ऑफर्स के साथ आईटी सेल द्वारा विपक्ष को गालियां मुफ्त में दी जाती हैं। मित्रों, अबकी बार, वोट से नहीं, नोट से बनेगी सरकार।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad