कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज फिर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जोरदार कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री दोनों मौन व्रत पर हैं। इनकी नाक के नीचे कुल 54,318 करोड़ रुपये के घोटाले हुए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि भगोड़ों का विकास और लुटेरों का साथ. यह नया नारा है मोदी सरकार का।
PM & Finance Minister dono maun vrat pe hain. Inki naak ke neeche total Rs. 54,318 crore ke scam huye hain. Bhagodon ka vikas aur looteron ka saath, yeh naya naara hai Modi sarkar ka: Randeep Surjewala, Congress. pic.twitter.com/D3NRWp7GPs
— ANI (@ANI) March 6, 2018
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भी निशाने पर लिया। उन्होंने एसएससी छात्रों के आंदोलन के बयान के आधार पर कहा कि उन्हें देशद्रोह का मुकदमा चलाने का हक किसने दिया है।
SSC आंदोलन वापस ले "छात्र" नहीं तो "देशद्रोह" का मुकदमा लगायेगे : "भागवत"
ये कौन होते हैं मुकदमा लगाने वाले "छात्रों" पर ? किसने इन्हे ये "हक" दिया ?
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala_INC) March 6, 2018
कांग्रेस के अन्य युवा नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि शाह ऐंड संघ कंपनी का शानदार ऑफर-चुनाव के साथ भी चुनाव के बाद भी। टेक्नीकल ऑफर-इवीएम हैकिंग, हार्स ट्रेडिंग ऑफर-एमएलए हैकिंग, अंतरात्मा ऑफर-सीएम हैकिंग। उन्होंने कहा कि नोट-सभी ऑफर्स के साथ आईटी सेल द्वारा विपक्ष को गालियां मुफ्त में दी जाती हैं। मित्रों, अबकी बार, वोट से नहीं, नोट से बनेगी सरकार।
शाह & संघ कंपनी के शानदार ऑफर-चुनाव के साथ भी,चुनाव के बाद भी
Technical Offer-EVM Hacking
Horse Trading Offer-MLA Hacking
अंतरात्मा Offer-CM Hacking
नोट-सभी ऑफर्स के साथ आईटी सेल द्वारा विपक्ष को गालियां मुफ्त में दी जाती हैं।
मित्रों, अबकी बार, वोट से नहीं, नोट से बनेगी सरकारराजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और सांसद सचिन पायलट ने ट्वीट किया कि ज्यादातर भारतीय कोई भी समान चुनते हुए उसकी अच्छाई बुराई नही, उसका विज्ञापन देखकर खरीदते हैं कुछ इसी तरह ही जनता आजकल भाजपा को भी चुन रही है!!
ज्यादातर भारतीय कोई भी समान चुनते हुए उसकी अच्छाई बुराई नही , उसका विज्ञापन देखकर खरीदते हैं
कुछ इसी तरह ही जनता आजकल भाजपा को भी चुन रही है!!
— Sachin Pilot (@SachinPilot_INC) March 6, 2018