गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गहमागहमी चल रही है। कई नाम चर्चा में आए लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कोई फैसला नहीं लिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई मंत्रणा में नाम तय कर लिया गया है। इसका खुलाया अभी नहीं किया गया है।
सूत्रों का कहना है कि अगले एक दो दिनों में नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव वैसे भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने राज्य से 71 सीटें जीती थी जबकि दो सीटों पर सहयोगी दलों का कब्जा है। ऐसे में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए भी व्यापक रणनीति बना रही है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर लंबे समय से मंत्रणा चल रही है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी में एक राय यह भी बन रही है कि बिना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए चुनाव लड़ा जाए तो दूसरी तरफ यह है कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से मतदाताओं के बीच स्थिति काफी हद तक साफ रहेगी।