Advertisement

आगे बढ़ने के लिए नीतीश ने लिया आरएसएस का सहारा: उमा

जदयू के नवनियुक्त अध्यक्ष नीतीश कुमार के आरएसएस मुक्त भारत बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ने के लिए आरएसएस की ही सीढ़ी का इस्तेमाल किया था।
आगे बढ़ने के लिए नीतीश ने लिया आरएसएस का सहारा: उमा

आरएसएस मुक्त भारत के नीतीश कुमार के बयान को लेकर उनपर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, नीतीश कुमार ने राजनीति में ऊपर चढ़ने के लिए आरएसएस की राजनीतिक सीढ़ी का इस्तेमाल किया। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली राजग सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था जिसे आरएसएस का समर्थन हासिल था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर देश को आरएसएस से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं तो उन्हें घर बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

जल संसाधन और गंगा पुनरूद्धार परियोजना मंत्री उमा भारती ने कहा, संघ ने जेपी आंदोलन का समर्थन किया था और नीतीश कुमार आंदोलन के दौरान एक नेता के तौर पर उभरे थे। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए। भाजपा नेत्री ने कुमार की टिप्पणी को अवांछित बताया। नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए और भारत को संघ मुक्त करने के लिए गैर भाजपा दलों को एक हो जाना चाहिए।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad