यूपी और उत्तर भारत के बड़े हिंदी अखबार अमर उजाला के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि इंदिरा गांधी के समय में भी नफरत की राजनीति करने वाले लोग थे मगर निजी रिश्ते सामान्य तौर पर ठीक ही रहते थे। अटल बिहारी वाजपेयी का व्यवहार भी सोनिया गांधी के प्रति विरोधी का था और राजनीतिक नापंसदगी भी मगर इस हद तक नहीं थी जैसी आज है। राहुल ने कहा कि वाजपेयी भी विरोध की राजनीति करते थे मगर उस हद तक कोई नहीं गया जिस हद तक आज मोदी जी चले गए हैं। शायद इस स्तर तक पहले कोई नहीं गया। राहुल ने इसे मोदी के चरित्र से जोड़ते हुए कहा कि ये उनका (मोदी को) चरित्र है।
मोदी द्वारा अपना मजाक बनाए जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना चरित्र होता है। यह मोदी का चरित्र और तरीका है। मेरा तरीका अलग है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी किसी के लिए गलत शब्द नहीं कहा। उन्हें यही सिखाया गया है और यही उनका तरीका है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि किसी से नफरत न करें। उनके भाषण से भी सामान्यतः किसी के लिए ऐसी बात नहीं निकलती। जो लोग नफरत की राजनीति करते हैं उनके मुंह से भी ऐसी भाषा निकलती रहती है।