Advertisement

बीजेपी का नेता ही निकला बांग्लादेशी, कांग्रेस बोली ये है संघ जेहाद

एक बांग्लादेशी नागरिक के गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता...
बीजेपी का नेता ही निकला बांग्लादेशी, कांग्रेस बोली ये है संघ जेहाद

एक बांग्लादेशी नागरिक के गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने एक ट्वीट कर कहा है कि भाजपा का अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बांग्लादेशी निकला। यही भाजपा का संघजिहाद है क्या? दरअसल, जिस नागरिक की गिरफ्तारी हुई है वो उत्तरी मुंबई में बीजेपी के माइनॉरिटी सेल अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था। ये व्यक्ति देश में अवैध दस्तावेज के साथ रह रहा था।

इस बात का खुलासा जांच में हुआ है। जांच में ये पता चला है कि गिरफ्तार किया गया शख्स बीजेपी के माइनॉरिटी सेल अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था। इस व्यक्ति की उम्र 24 साल है और पहचान रूबेल जोनु शेख के तौर पर हुई है।

कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, बीजेपी के कुछ नेता गोमाता की तस्करी करते हुए पाए गए थे। कुछ की पहचान आईएसआई एजेंट के तौर पर हुई है। अब ये रूबेल शेख हैं जो बांग्लादेशी नगारिक है और बीजेपी में माइनॉरिटी सेल के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहा था। क्या भाजपा के लिए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) में कोई अलग प्रावधान अमित शाह ने किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad