Advertisement

दिल्ली दंगा मामले को लेकर विपक्षी नेता येचुरी और कनिमोझी राष्ट्रपति कोविंद से करेंगे मुलाकात

दिल्ली दंगों और पुलिस की भूमिका को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम...
दिल्ली दंगा मामले को लेकर विपक्षी नेता येचुरी और कनिमोझी राष्ट्रपति कोविंद से करेंगे मुलाकात

दिल्ली दंगों और पुलिस की भूमिका को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता अहमद पटेल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, डीएमके नेता कनिमोझी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसकी जानकारी सीपीएम सांसद डी राजा ने दी।

सीपीएम महासचिव डी राजा ने इस बात की पुष्टि की कि उनके साथ कांग्रेस के अहमद पटेल, माकपा के सीताराम येचुरी, द्रमुक की कनिमोई और राजद के मनोज झा राष्ट्रपति से दोपहर 12:30 बजे मुलाकात करेंगे। राजा ने कहा, 'हम दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच और पूछताछ के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे।' उन्होंने कहा, 'हम उन्हें यह भी बताएंगे कि क्या हो रहा है। हम उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे।'

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक पूरक आरोप पत्र में दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों के बयानों का हवाला देते हुए मामले में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ येचुरी का नाम भी लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad