दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन पलामू के चियांकी एयरपोर्ट मैदान में भाजपा प्रत्याशी विष्णुदयाल राम को तीसरी बार जीत दिलाने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश के यूपीए सरकार की जमकर खिंचाई की। जनहित में अपने काम को गिनाया। कहा अब नया भारत है, दुश्मनों को उनकी नापाक हरकत का करारा जवाब देता है। घर में घुसकर मारता है। पहले कोई महीना ऐसा नहीं होता जब बिहार, झारखंड के नौजवान शहीद नहीं होते हों। आज वे हालात नहीं हैं। सर्जिकल स्ट्राइक ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया। यह सब एक वोट की ताकत ने किया। आतंकी हमले के बाद कांग्रेस की सरकार दुनिया में जा जाकर रोती थी और अब पाकिस्तान दुनियाभर में जा जाकर रोता है। बचाओ बचाओ चिल्ला रहा रहा है। भारत की जवाबी कार्रवाई से घबराये पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के नेता को पीएम बनाने के लिए दुआ कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि मजबूत भारत के लिए मजबूत नेता चाहिये। पूरा देश कह रहा है कि मजबूत सरकार के लिए मोदी सरकार जरूरी है। जम्मू कश्मीर में आए दिन खतरे की घंटी बजती रहती थी। धमाकों की आवाज सुनाई देती थी। वोट की ताकत ने वहां से धारा 370 की दीवार को हटा दिया। जमींदोज कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके एक-एक वोट की ताकत से तस्वीर बदली है। मजबूत और विकसित भारत के लिए काम हो रहा है। आए दिन झारखंड सहित उग्रवाद प्रभावित इलाकों की धरती को नक्सली लहुलुहान करते थे। न जाने कितनी माताओं ने अपने जवान बेटों को खोया। आपके वोट ने आतंकवाद से मुक्ति दिला दी। पहले आतंकवादी यहां घुसकर लोगों को मारते थे। उसके बाद कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान को लव लेटर लिखती थी। ये जितने ज्यादा लेटर पाकिस्तार भेजते, वे उतने ज्यादा आतंकी भेजते। 2014 के बाद हमने इस खेल को नहीं चलने दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सेवा के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करते 25 साल हो गये मगर एक पैसे के घोटाला का उनपर आरोप नहीं लगा। मोदी मौज के लिए नहीं, मिशन के लिए पैदा हुआ है। मेरे पास तो न साइकिल है न घर। राज्य के झामुमो और कांग्रेस नेताओं पर आक्रमण करते हुए कहा कि इन लोगों ने भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति अर्जित की है। परिवार वाद पर भी मोदी ने चर्चा की, कहा मोदी का वारिस आप सब और आपके बच्चे, नाती, पोते हैं। इनके लिए विरासत में विकसित भारत देकर जाएंगे। ताकि उन्हें गुरवत की जिंदगी न जीनी पड़े।
कांग्रेस आपका आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है और आपकी संपत्ति अपने वोट बैंक को कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने अपना डायलॉग दोहराया, कहा कि वे आपकी जमीन, जेवर, संपत्ति की जांच कराएंगे। फिर उसमें से एक हिस्सा छीन लेंगे और अपने वोट बैंक को दे देंगे। मोदी ने सवाल किया कि क्या आप अपनी कमाई किसी को देने देंगे। कांग्रेस अब एसटी, एससी और पिछड़ो का आरक्षण छीन लेना चाहती है। संविधान बनते समय ही तय हो गया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा। मगर कांग्रेस और उसके सहयोगी आपका आरक्षण छीन मुस्लमानों को देना चाहते हें। कांग्रेस चिल्लाकर कह रही है लेकिन जेएमएम आरजेडी वाले खामोश हैं।
मौका दिया तो बदली सूरत
प्रधानमंत्री ने कहा कि पालमू को पिछड़ा कहकर अपमानित किया जाता था। आपने मुझे सेवा का मौका दिया तो इसकी सूरत बदल दी। पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया। पहले अधिकारी ऐसे जिलों में आने से डरते थे। मैंने देश के सबसे बेहतर अफसरों को पलामू भेजा। तो जमीन आसमान का फर्क आ गया। पहले यहां 100 में से 80 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर थे। आज पलामू के हर घर स्कूल में बिजली है। इंटरनेट भी लापता था आज हर गांव डिजिटल क्रांति का हिस्सा है। गरीबों के घर की बात करते हुए कहा कि सौ में से 14 लोगों के पास पहले पक्का घर होता था आज सबके पास हो रहा है। गांव में अगर कहीं कच्चा मकान दिखे उनका नाम पता लेकर मुझे भेज दीजिए। मैं गारंटी देता हूं कि उनका पक्का मकान बनाकर भेज दूंगा। मेरे लिए आप ही मोदी हैं जाकर गारंटी दे देना।
कहा कि जब तक मोदी जिंदा है दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के आरक्षण को रत्ती भर भी उनके वोट बैंक को नहीं देने दूंगा। मैं संविधान में कोई छेड़छाड़ नहीं करने दूंगा। मेरा सौभाग्य है कि मैं देश का पहला पीएम हूं जोभगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू गया। तीसरे पीएम के कार्यकाल के दौरान अगले साल बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती शान से मनायी जायेगी। जनजातीय गौरव वर्ष मनाया जायेगा। बिरसा की प्रेरणा से 34 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनजातीय कल्याण योजना शुरू की। एनडीए प्रत्याशी बीडी राम को विजयी बनाकर अपना हाथ मजबूत करने की अपील करते हुए कहा कि 13 मई को आपको अपना बूथ जीतना है।