Advertisement

लोगों को धोखा देने के पाप के लिए 'प्रायश्चित' शुरू कर दें मोदी और शाहः कांग्रेस

कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।...
लोगों को धोखा देने के पाप के लिए 'प्रायश्चित' शुरू कर दें मोदी और शाहः कांग्रेस

कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘पीएम मोदी और अमित शाह को लोगों को धोखा देने के पाप के लिए 'प्रायश्चित' शुरु कर देना चाहिए।‘

सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि मोदी जी को पीएम की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। पीएम का अब वोट मांगने का नहीं हिसाब देने का वक्त है।

 

आनंद शर्मा पीएम मोदी के बयानों पर पहले भी पलटवार कर चुके हैं। चार मई को राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में सेना को नहीं घसीटना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी को 'प्रधान प्रचार मंत्री' कहते हुए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि मोदी 'सपनों के सौदागर' हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad