कर्नाटक में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘पीएम मोदी और अमित शाह को लोगों को धोखा देने के पाप के लिए 'प्रायश्चित' शुरु कर देना चाहिए।‘
सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा है कि मोदी जी को पीएम की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। पीएम का अब वोट मांगने का नहीं हिसाब देने का वक्त है।
PM Modi & Amit Shah should start a 'prayashchit' for the sin of betraying the people. Modi Ji should behave like a PM. He should conduct himself like a PM: Anand Sharma, Congress pic.twitter.com/LRW6tDfbg2
— ANI (@ANI) May 7, 2018
आनंद शर्मा पीएम मोदी के बयानों पर पहले भी पलटवार कर चुके हैं। चार मई को राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा था कि पीएम मोदी को चुनाव प्रचार में सेना को नहीं घसीटना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी को 'प्रधान प्रचार मंत्री' कहते हुए उनकी आलोचना की थी और कहा था कि मोदी 'सपनों के सौदागर' हैं।