कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के धौलपुर की एक सभा में राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी पर फिर हमला बोला है। राहुल गांधी कहा कि मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना, मुझे तो चौकीदार बनना है। लेकिन ये नहीं बताया कि किसका चौकीदार बनना है। बाद में पता चला कि अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अनिल अंबानी ने जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया। मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि यदि सौदा करना है तो कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए। 526 करोड़ के हवाई जहाज को 1600 करोड़ में खरीदवाया। मतलब जितने पैसे में कांग्रेस सरकार 126 हवाई जहाज खरीद रही थी उतने पैसों में मोदी जी ने 36 हवाई जहाज खरीदे। यूपीए सरकार ने एचएएल को राफेल हवाई जहाज का कांट्रैक्ट दिया। एचएएल को 126 हवाई जहाज का कांट्रैक्ट मिल रहा था।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों और गरीबों की जेब से 45 हजार करोड़ रुपए निकालकर अनिल अंबानी को दे दिए। मैंने संसद में पूछा कि पीएम ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया? मैंने पीएम की आंखों में देखकर सवाल किया लेकिन वह इधर-उधर देखते रहे। पूरे देश ने देखा कि पीएम देश के युवा से नजरें नहीं मिला सकते।
'मेहुल चोकसी को कहते हैं मेहुल भाई'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी इन सबके साथ भाई-भाई का रिश्ता है। नरेन्द्र मोदी जी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं। ललित मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री के पुत्र को करोड़ों रुपये दिया। मोदी जी उनके साथ खड़े होकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपने भरोसा किया था कि नरेन्द्र मोदी जी के आने के बाद आपको रोजगार मिलेगा, नरेन्द्र मोदी जी ने ये भरोसा तोड़ा है। नरेन्द्र मोदी जी यहां पर आपको रोजगार नहीं देते। बैंक का पैसा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को देते हैं और रोजगार चीन को देते हैं।
किसका किया कर्जा माफ
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव से एक महीने पहले वसुंधरा जी कहती हैं मैं मुफ्त में बिजली दूंगी। वसुंधरा जी आप साढ़े चार साल क्या कर रही थीं? मैंने प्रधानमंत्री के ऑफिस में जाकर उनसे कहा कि हिंदुस्तान के किसान का कर्जा माफ कीजिये, आपने लाखों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के अरबपतियों का माफ किया है।
उन्होंने कहा कि हमने 10 दिन के अंदर 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ किया, पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का हिंदुस्तान के 15-20 सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया। मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो, केवल इन अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो। आपके प्रधानमंत्री ने किसानों का एक रुपया कर्जा माफ नहीं किया। पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिये, गरीबों के लिये, मजदूरों के लिये क्या किया? आज जिनको गुजरात से मारकर भगाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश के युवाओं को मार कर भगाया जा रहा है।
'हमारी सरकार जनता की सरकार होगी'
राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी यहां सरकार बनती है तो वो जनता की सरकार होगी। सीएम के दरवाजे खुले होंगे। देश को तोड़ने से किसी का फायदा नहीं होता। हिंदुस्तान जुड़ना चाहता है प्यार से आगे बढ़ना चाहता है। हम प्यार से काम करते हैं वो नफरत से काम करते हैं। वो अपने मन की बात करते हैं हम आपके मन की बात करते हैं।
चाइना के लोग सेल्फी लें ते फोन पर लिखा हो 'मेड इन धौलपुर'
उन्होंने कहा, 'आप लोग सेल्फी लेते हैं लेकिन जब फोन पलटकर देखते हैं तो उस पर मेड इन चाइना लिखा होता है। मैं चाहता हूं कि उस पर मेड इन धौलपुर लिखा हो, मेड इन राजस्थान लिखा हो, मेड इन जयपुर लिखा हो।' राहुल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि जब कोई चीन में सेल्फी ले तो वह पूरी दुनिया को दिखा सके कि फोन के पीछे मेड इन धौलपुर लिखा है। इससे विदेशी लोगों के मन में धौलपुर के बारे में जानने की इच्छा होगी। वो टूरिस्ट के रूप में यहां आएंगे। आपकी जेब में पैसा आएगा और हम उन्हें दोबारा फ्लाइट से वापस भेज देंगे।'
मनरेगा का उड़ाया मजाक
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की यूपीए की सरकार थी तो हमने मनरेगा दिया, 70 हजार करोड़ रुपये की कर्जामाफी दी, ट्राईबल बिल लाये, सूचना का अधिकार दिया, बच्चों को स्कूल में भोजन दिया, भोजन का अधिकार दिया। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने मुफ्त दवाई दी लेकिन वह बंद कर दी गई। लोकसभा में मोदी जी मनरेगा का मजाक उड़ाकर कहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान से आपने गड्ढे खुदवाये। एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और दूसरी तरफ भाजपा का एमएलए बेटी से बलात्कार करता है। यूपी का मुख्यमंत्री उसको बचाने का काम करता है।