Advertisement

वायनाड में बोले राहुल- मोदी देश में फैला रहे नफरत, आपकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मतदाताओं का आभार जताने के लिए चुनाव परिणाम के बाद पहली बार...
वायनाड में बोले राहुल- मोदी देश में फैला रहे नफरत, आपकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को मतदाताओं का आभार जताने के लिए चुनाव परिणाम के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस पार्टी से हैं। आपने मुझे जो समर्थन दिया, वो अद्वितीय है। इस दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधा।

राहुल ने केरल के निलंबूर में जनसभा के दौरान कहा, ''मौजूदा सरकार और नरेंद्र मोदी देश में नफरत फैला रही है। कांग्रेस जानती है और समझती है कि नफरत से निपटने का एकमात्र रास्ता प्यार है। हम देश में कमजोरों को मोदी की नीतियों से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं आपका प्रतिनिधित्व करने और बेहतर वायनाड बनाने के लिए तैयार हूं। वायनाड के हर व्यक्ति के लिए मेरे घर के दरवाजे खुले हैं।''

वायनाड के लोगों की आवाज बनना मेरा कर्तव्य’

इससे पहले राहुल ने मल्लापुरम में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं केरल का सांसद हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि न सिर्फ वायनाड बल्कि पूरे केरल के नागरिकों से जुड़े मुद्दों को आवाज दूं। वायनाड के लोगों की आवाज सुनना और उनकी आवाज बनना मेरा कर्तव्य है। आप सभी के प्रेम और स्नेह का धन्यवाद, जो आपने मेरे लिए दिखाया।

राहुल ने वायनाड और अमेठी से लड़ा था चुनाव

राहुल ने केरल और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव लड़ा था। अपनी पारंपरिक सीट यूपी के अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी से हार मिली, जबकि केरल के वायनाड में राहुल 4 लाख 31 हजार से ज्यादा वोट से जीते थे। वायनाड से जीतने के बाद राहुल का केरल का यह पहला दौरा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल और रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति का दौरा करेंगे।

किसानों की खुदकुशी पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था

जीत के बाद राहुल ने 24 मई को वायनाड की जनता का आभार जताया था। इसके बाद 31 मई को उन्होंने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को पत्र लिखकर वायनाड में कर्ज की वजह से खुदकुशी करने वाले किसानों की जानकारी मांगी थी। उन्होंने सरकार से आग्रह किया था किसानों के परिवार की आर्थिक मदद का दायरा बढ़ाया जाए।

केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल और रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति का दौरा करेंगे। मोदी का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां का ये पहला दौरा है। मोदी शनिवार को केरल में गुरुवयुर के श्री कृष्णा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे त्रिशूर में जनसभा करेंगे। मोदी रविवार को आंध्र प्रदेश के तिरुपति पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad