Advertisement

संविधान दिवस पर बोले मोदी- मुंबई हमले के जख्म को देश नहीं भूल सकता, वन नेशन-वन इलेक्शन आज की जरूरत

26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को याद करते हुए उन्हें...
संविधान दिवस पर बोले मोदी- मुंबई हमले के जख्म को देश नहीं भूल सकता, वन नेशन-वन इलेक्शन आज की जरूरत

26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “आज की तारीख देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है। 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था। इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी। अनेक देशों के लोग मारे गए थे।“

पीएम मोदी ने कहा, “मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुंबई हमले के जख्म भारत भूल नहीं सकता। आज का भारत नई नीति-नई रीति के साथ आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है।“

वन नेशन-वन इलेक्शन देश की जरूरत

पीएम मोदी ने संविधान दिवस के मौके कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन आज देश की जरूरत है। हर कुछ महीने पर देश में कहीं ना कहीं चुनाव होते रहते हैं। इस परिस्थिति में वन नेशन-वन इलेक्शन पर मंथन शुरू होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें डिजिटलकरण की ओर बढ़ना चाहिए और कागज के इस्तेमाल को बंद करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि संविधान की रक्षा में न्यायपालिका की महत्वपूर्ण भूमिका है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad