भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित यूरोप दौरा रद्द कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी 13 से 17 मई तक यात्रा पर जाने वाले थे।
नॉर्वे में उन्हें नॉर्डिक समिट में भाग लेना था। लेकिन अब यह दौरा रद्द कर दिया गया है और संबंधित देशों को भारत की ओर से इसकी सूचना दे दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की ओर से चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के चलते स्थिति अत्यधिक संवेदनशील बनी हुई है।
सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में तेज़ी देखी जा रही है, जिससे सरकार की प्राथमिकता अब पूरी तरह देश की सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्रित हो गई है।