कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगलूर में पार्टी नेताओँ को संबोधित करते हुए कहा कि सेना देश की रक्षा करती है और सेना अध्यक्ष के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने संदीप दीक्षत को कहा कि उन्होंने जो बयान दिया था, वह गलत है। नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।
असल में रविवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षत ने सेना प्रमुख को लेकर एक विवादित बयान दिया था तथा उन्हें सड़क का गुंडा बताया था। दीक्षित ने कहा था कि सेना प्रमुख जब सड़क के गुंडे की तरह बोलते हैं तो यह उचित नहीं है। इस बयान को लेकर भाजपा ने दीक्षित के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने टि्वीट कर कहा कि कांग्रेस में यह सब क्या हो रहा है। हालाकि बाद में संदीप दीक्षित ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि यह बयान गलत है और इसे मैं वापस लेता हूं।