Advertisement

राहुल गांधी ने उद्धव को जन्मदिन की बधाई दी, महाराष्ट्र की जनता के लिए मिलकर लड़ने का किया आह्वान

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव...
राहुल गांधी ने उद्धव को जन्मदिन की बधाई दी, महाराष्ट्र की जनता के लिए मिलकर लड़ने का किया आह्वान

कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और महाराष्ट्र की जनता के लिए एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।

ठाकरे रविवार को 65 साल के हो गए।

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिवसेना अध्यक्ष और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के साथी उद्धव ठाकरे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, और महाराष्ट्र के लोगों के हितों और अधिकारों की लड़ाई हम साथ-साथ लड़ेंगे।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad