कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हसिएन लूंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लूंग के साथ भारत-सिंगापुर के बीच संबंधों पर विस्तृत चर्चा की। इस मुलाकात के समय कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा और दूरसंचार उद्यमी सैम पित्रोदा भी उपस्थित थे।
I had a cordial meeting with the PM of Singapore, Lee Hsien Loong earlier today.
Our discussions covered a wide range of topics concerning our countries.@leehsienloong pic.twitter.com/75nygu83nO
— Office of RG (@OfficeOfRG) 9 मार्च 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि आज मेरी सिंगापुर से प्रधानमंत्री लूंग के साथ सौहर्दापूर्ण बात हुई। विचार-विमर्श के दौरान दोनों देशों के जु़ड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा गई गई। राहुल ने इस मुलाकात पर खुशी जताई। उन्होंने इस मुलाकत की तस्वीरें फेसबुक पर भी शेयर की। राहुल गांधी ने सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री थारमन शानमुगरत्नम से भी मुलाकात की।
देवड़ा ने ट्वीट किया कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली को देखकर खुशी होती है। पहली बार 2005 में उनसे नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी। यह मुलाकात भारत-सिंगापुर संसदीय फोरम के लंच के दौरान हुई थी।
Always a pleasure to see @leehsienloong, Singapore’s Prime Minister. First met him in New Delhi in 2005 during the launch of the India-Singapore Parliamentary Forum, which @VivianBala & I founded & co-chaired pic.twitter.com/1anM9kUb2v
— Milind Deora (@milinddeora) 9 मार्च 2018