ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे कांग्रेस के इकलौते ऐसे सदस्य थे जो कभी भी मेरे घर आ सकते थे। उन्होंने इस बात का खंडन किया कि इस्तीफा देने से पहले उन्होंने सोनिया गांधी और उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन समय नहीं दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस में दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी मुख्यालय में सदस्यता ली। भाजपा में शामिल होते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया। कांग्रेस छोड़ने को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही। वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों देश को सुरक्षित बताया।
सिंधिया परिवार की रही अहम भूमिकाः नड्डा
ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि राजमाता विजयराजे सिंधिया ने भारतीय जनसंघ और भाजपा की स्थापना और विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, 'आज उनके पौत्र हमारी पार्टी में आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।
साधा मोदी सरकार पर निशाना
इससे पहले राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएमओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। राहुल गांधी ने लोकसभा परिसर में ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साठ मीटिंग करके मध्य प्रदेश के हालात पर चर्चा की।