पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार कर वोट की अपील कर रहे हैं तो वहीं एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले भी किए जा रहे हैं। बुधवार रैली करने बंगाल पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी राज्य की सत्ता में आएगी तो वे इस बर्बाद कर देगी।
राहुल गांधी ने उत्तर दिनाजपुर रैली में कहा- “भारतीय जनता पार्टी के बाद घृणा और हिंसा के अलावे देने के लिए और कुछ नहीं है।” उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा- “बीजेपी पश्चिम बंगाल का विभाजन और इसको बर्बाद कर देना चाहती हैं, जैसा वे असम और तमिलनाडु में कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ‘सोनार बांग्ला’ बनाने की बात कर रही है, लेकिन उसने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने ममता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हमने कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं किया, लेकिन ममता ने पूर्व में ऐसा किया है। पश्चिम बंगाल इकलौता ऐसा राज्य है जहां आपको नौकरियां पाने के लिए ‘कट मनी’ देनी पड़ती है।