Advertisement

राहुल गांधी का हिंदी में हाथ तंग! भाषण की पर्ची हुई वायरल

कल राहुल गांधी के लोकसभा में जोशीले भाषण के बाद आज उनके रोमन (अंग्रेजी) में लिखे हिंदी भाषण के नोट्स सुर्खियों में आ गए हैं।
राहुल गांधी का हिंदी में हाथ तंग! भाषण की पर्ची हुई वायरल

नई दिल्‍ली। बुधवार को मोदी सरकार और विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज पर जोरदार हमला बोलने वाले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के रोमन (अंग्रेजी) में लिखे हिंदी भाषण के नोट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। ट्विटर पर प्रचारित फोटो में एक कागज पर कुछ नोट्स लिखे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये कल लोकसभा में दिए राहुल गांधी के भाषण के बिंदु हैं। इससे जाहिर होता है कि कैसे राहुल गांधी पर्ची में देखकर भाषण देते हैं और हिंदी में उनका हाथ काफी तंग है। हालांकि, यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि भाषण के ये बिंदु राहुल गांधी ने खुद लिखे या किसी और ने उन्‍हें लिखकर दिए। लेकिन देवनागरी के बजाय रोमन में हिंदी लिखने और लिखे हुए भाषण को लेकर राहुल गांधी की खूब खिंचाई हो रही है। 

गाैरतलब है कि कल राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार पर तीखे वार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की चुप्‍पी पर सवाल उठाया था। यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई पर्ची पर भी लिखी है। इसी तरह उन्‍होंने गांधी के तीन बंदरों का जो किस्‍सा सुनाया था, जिसका उल्‍लेख भी इसमें किया गया है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज पर सवाल दागा था कि उनके प‍रिवार को ललित मोदी से कितने पैसे मिले हैं। राहुल गांधी के इन तेवरों की काफी लोगों ने तारीफ भी की थी, लेकिन आज सामने आई उनके भाषण की पर्ची इस वाहवाही पर पानी फेर सकती है। 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad