कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अंबानी और अडानी के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अपनी संपत्ति को बढ़ाने के मामले में अडानी ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल जेफ बेजोस और एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया। इस पर राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आम लोगों की संपत्ति 2020 में कितनी बढ़ी? जीरो।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने लिखा है कि 2020 में आपकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ, जीरो। राहुल ने लिखा कि जब आप रोजी रोटी के लिए संघर्ष कर रहे थे तब इन्होंने 12 लाख करोड़ संपत्ति में बढ़ा लिए। इन्होंने अपनी संपत्ति में 50 फीसदी का इजाफा किया। क्या मुझे कोई बता सकता है ऐसा क्यों?
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कुल संपत्ति 2021 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 50 बिलियन डॉलर हो गई है। ऐसे में अडानी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कारोबारी बन गए हैं। वहीं, इस मामले में अडानी ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया।
राहुल गांधी अक्सर सरकार को उद्योगपतियों का हितैषी बताते हैं। राहुल गांधी सरकार पर आरोप लगाते हैं कि सरकार की ज्यादातर योजनाएं अंबानी और अडानी को मुनाफा कमवाने वाली होती हैं। इससे पहले संसद में भी राहुल गांधी ने हम दो हमारे दो का नारा दिया था। राहुल ने कहा था कि ये सरकार सिर्फ चार लोग चलाते हैं। उनके हम दो, हमारे दो के पीछे अंबानी और अडानी ( हमारे दो) और पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह (हम दो) थे। पिछले दिनों बंगाल के चुनावी शोर के बीच पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला किया था।